COVID 19 TRAINING Registration

Response and Containment Measures for COVID Warriors


COVID - 19 Training Registration

How To Apply

  1. सर्वप्रथम भारत सरकार की आनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल (IGOT) से कोविड-19 तत्परता प्रतिक्रिया एवं रोकथाम हेतु मार्गदर्शी अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उ0प्र0 लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट www.bimup.org पर उपलब्ध प्रशिक्षण सामग्री का भी अध्ययन करें।
  2. तत्पश्चात आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उ0प्र0, लखनऊ से पंजीकृत आयुर्वेद/यूनानी चिकित्सक, फार्मेसिस्ट एवं उपचारिकाओं को आधिकारिक www.bimup.org पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
  3. पंजीकरण करने से पूर्व (IGOT Certificate) jpg फारमेट में (max size 200kb) अपने पास सुरक्षित कर ले ।
  4. पंजीकरण करने के लिए सर्वप्रथम वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन आइकन पर क्लिक करे। अगला पेज खुलने पर अपना विवरण (योग्यता - आयुर्वेद/यूनानी चिकित्सक, फार्मेसिस्ट एवं उपचारिका , बोर्ड पंजीकरण संख्या, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल, राज्य एवं जिला इत्यादि) लिखकर (IGOT Certificate) अपलोड करें एवं Send OTP बटन पर क्लिक करे ।
  5. इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP जायेगा। OTP भरकर Verify OTP बटन पर क्लिक करे। इसके बाद पंजीकरण पुष्टि होने का SMS आपके मोबाइल पर आ जायेगा ।

    नोट-
    यह पंजीकरण प्रक्रिया मात्र केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होने कोविड-19 तत्परता प्रतिक्रिया एवं रोकथाम हेतु मार्गदर्षी अनिवार्य प्रशिक्षण (IGOT) से प्राप्त किया हो एवं आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उ0प्र0, लखनऊ में पंजीकृत हो ।
    यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति जो कि आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उ0प्र0, लखनऊ में पंजीकृत ना हो एवं तत्परता प्रतिक्रिया एवं रोकथाम हेतु मार्गदर्शी अनिवार्य प्रशिक्षण (IGOT) से प्राप्त ना किया हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Click here to Register     Click here to Login